- पर्यटकों ने शव को देखा, पुलिस कर रही जांच; अब तक नहीं हुई पहचान
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































गिरिडीह जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल खंडोली डैम में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव को सबसे पहले वहां घूमने आए पर्यटकों ने देखा, जिन्होंने तुरंत बेंगाबाद थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 163 एंबुलेंस कर्मी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
पर्यटन स्थल पर शव मिलने से लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि खंडोली क्षेत्र में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. हालांकि यहां पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है, फिर भी इस तरह की घटनाएं पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों में डर पैदा कर रही हैं. पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि मृतक की पहचान और मौत की वजह का पता लगाया जा सके.