फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री विनायका इवेंट ग्रुप की एक प्रेस वार्ता बिष्टुपुर में हुई, जिसमें आगामी 11 मार्च को एग्रिको क्लब हाउस में होने वाली होली के कार्यक्रम की जानकारी दी गई. कार्यक्रम की आयोजक लवली सिंह एवं समिता राउत ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि जमशेदपुर के एग्रिको क्लब हाउस में *रंगोत्सव* का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य आकर्षण फूलों की होली, रैन डांस,अबीर की बारिश होगी.
इसके साथ ही बॉलीवुड संगीत पर झुमाने के लिए डी जे लोपा कोलकाता से आ रहे हैं. साथ ही डी जे सुल्तान, डी जे रोहन और डी जे पवन प्रतीक भी उपस्थित रहेंगे.
साथ ही *ढोल और भांगड़ा* की भी प्रस्तुति रहेगी. कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आरंभ होगा, जो देर शाम 5 बजे तक चलेगा. कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास द्वारा होगा,जो कि निम्न नंबरों में (6207259676,6287660369) संपर्क कर के लिए जा सकते हैं.
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. आज की प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से लवली सिंह, समाजसेवी डी एन शर्मा, समिता राउत, सोनू कुमार साव, अभिषेेक गिरी आदि उपस्थित थे.