फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बंगीय उत्सव समिति की वार्षिक सामान्य सभा एवं ‘बंग बंधु’ चर्चा सभा का आयोजन मिलनी हॉल, बिष्टुपुर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. सभा के पहले चरण की अध्यक्षता समिति की कार्यकारी अध्यक्षा अपर्णा गुहा ने की. संचालन एवं व्यवस्था का दायित्व निभाया समिति के महासचिव उत्तम गुहा ने. मंच पर उपस्थित कार्यकारी अध्यक्षा पूरबी घोष, राजु दत्ता, प्रकाश मुखर्जी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार माइती, लेखा परीक्षक अमित बोस, और उपाध्यक्ष सुभाष सिंह राय शामिल हुए.
कोषाध्यक्ष अमित कुमार माइती ने वर्ष 2025 के बंगीय उत्सव के आय-व्यय का स्पष्ट विवरण सभा के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे लेखा परीक्षक अमित बोस ने प्रमाणित किया. साथ ही निर्णय लिया गया कि आगामी “बंगीय उत्सव-2026” 10 एवं 11 जनवरी, 2026 को पुनः जमशेदपुर के गोपाल मैदान (रिगल ग्राउंड), बिष्टुपुर में आयोजित किया जाएगा. सभा के दूसरे चरण में ‘बंग बंधु’ की सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा हुई.
यह निर्णय लिया गया कि आगामी 21 सितंबर 2025 (रविवार, महालया) को वृद्धाश्रम की माताओं के लिए नव वस्त्र, आवश्यक दैनिक उपयोग की सामग्री, खाद्य सामग्री एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की जाएगी. इस पहल का आयोजन सबुज कल्याण संघ, टेल्को में किया जाएगा. इसके अतिरिक्त आगामी दीपावली से पूर्व शालबनी आश्रम के बच्चों एवं वरिष्ठ जनों को भी नए वस्त्र एवं आवश्यक सामग्रियाँ प्रदान की जाएँगी.
इस अवसर पर अशोक दत्ता, प्रणव सरकार, उत्तान मुखर्जी, टुबलु राय चौधरी, देबजीत सरकार, प्रणव बड़ाट, रामकृष्ण, देबाशीष चक्रवर्ती, सौरभ, नवनीता पात्र, शिला बनिक, रूपा सरकार, ओम प्रकाश बनर्जी, रत्न पात्रा, अंजना दत्ता, सुदीप्ता बरुआ, सौरभ चटर्जी, शुभ्रता बरुआ, रंजना डे, जयति चटर्जी, सरबानी नंदी, कंकना सिंहराय, कोयल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे.