- चंद्रपुरा-भंडारीडीह-फुसरो-कथारा-गोमिया सड़क परियोजना का हुआ शिलान्यास, क्षेत्र को मिलेगी बड़ी सौगात
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने चंद्रपुरा-भंडारीडीह-फुसरो रेलवे क्रॉसिंग नंबर 04 से कथारा-गोमिया तक की मुख्य सड़क के यातायात गुणवत्ता सुधार कार्य का शिलान्यास सह भूमि पूजन किया. पथ प्रमंडल बोकारो अंतर्गत इस परियोजना की कुल लंबाई 36.296 किलोमीटर है. मंत्री ने कहा कि अच्छी सड़कें न केवल आवागमन को सरल बनाती हैं, बल्कि वे आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य और व्यापारिक विकास के द्वार भी खोलती हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और ग्रामीण या शहरी क्षेत्र, किसी को भी परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व मंत्री मनजीत सिंह की बेटी-दामाद का जमशेदपुर में हुआ सम्मान
राज्यभर में उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता : योगेंद्र प्रसाद
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि आज समय सबसे मूल्यवान संपत्ति बन चुका है. अच्छी सड़कों से लोगों का समय बचेगा और यात्रा अधिक सुगम और सुरक्षित होगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज अमीर लोग तो हवा में उड़कर यात्रा करते हैं, लेकिन आमजन के लिए अच्छी सड़क ही एकमात्र सहारा है जो उन्हें आरामदायक सफर का अनुभव देती है. इस परियोजना के पूरा होने से स्थानीय नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, जिससे गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने में भी मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नितारा फाउंडेशन ने निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन, 230 बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
साधारण लोगों के लिए बेहतर सड़क ही असली उड़ान है : मंत्री योगेंद्र प्रसाद
मंत्री ने यह भी कहा कि इस सड़क परियोजना से स्थानीय व्यवसाय और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. व्यापारियों को अपने सामान की ढुलाई में सुविधा मिलेगी और छात्रों व मरीजों को आवाजाही में राहत मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे जिन्होंने सरकार की इस पहल का स्वागत किया. मंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार आने वाले समय में और भी ऐसी परियोजनाएं लाकर विकास को गति देगी.