फतेह लाइव, रिपोर्टर.
को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी अर्बन बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए वर्तमान प्रबंधन कमेटी ने अब तक कोई भी पहल नहीं की है. उक्त आरोप अर्बन बैंक के शेयर होल्डर एवं ओ.बी. सी. रेलवे कर्मचारी संघ , दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने वर्तमान प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों पर लगाया हैं.
प्रसाद ने कहा कि अर्बन बैंक के चुनाव के पहले जिन्होंने पूर्व के प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों पर बढ़ चढ़ कर आरोप लगाया था, परिवर्तन पैनल बनाकर भ्रष्टाचार की गंगोत्री को साफ करने का दावा किया था. चुनाव के पश्चात नये बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के गठन के पश्चात अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है गत 13 सितंबर को नागपुर में आयोजित अर्बन बैंक डेलीगेट के 96 वें वार्षिक अधिवेशन में अर्बन बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए न तो कोई ठोस कदम उठाया गया न ही इस संबंध में कोई भी प्रस्ताव लाया गया.
प्रसाद ने कहा कि विगत दिनों अर्बन बैंक के मृत खाताधारक कर्मचारियों के नाम जमा पैसे को अर्बन बैंक के कर्मचारियों द्वारा निकाले जाने के मामले प्रकाश में आए. इससे यह प्रमाणित होता है, कि सार्वजनिक क्षेत्र के एशिया के इस सबसे बड़े को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (अर्बन) बैंक में भ्रष्टाचार की जड़े काफी गहरी हो गई है.
प्रसाद ने अर्बन बैंक के वर्तमान प्रबंधन कमेटी की मनसा पर प्रश्न उठते हुए वर्तमान समय में अर्बन बैंक की कुल चल- अचल संपत्ति एवं आय-व्यय पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. ताकि उसी आंकड़े के आधार पर सीएजी अथवा किसी अन्य सक्षम एजेंसी से चुनाव के समय परिवर्तन पैनल द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप की जांच कराई जा सके.
प्रसाद ने आरोप लगाया कि दक्षिण पूर्व रेलवे , दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व तटीय रेलवे के कर्मचारियों के शेयर की राशि से चलने वाले बैंक के लोन का वर्तमान 9 % का ब्याज दर काफी ज्यादा है , इसे घटाकर 6% किया जाना चाहिए. प्रसाद ने कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी अर्बन बैंक में कर्मचारियों की बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने एवं एसटी एससी एवं ओ.बी.सी. अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण की नीति को लागू करने की मांग की है.
प्रसाद ने कहा ही वर्तमान समय में अर्बन बैंक के 85 % शेयर होल्डर एसटी एससी, एवं ओ.बी.सी. वर्ग से आते है. परंतु शेयरहोल्डर के बच्चों को अर्बन बैंक की नौकरी की बहाली में न तो प्राथमिकता दी जा रही है , न ही बैंक में कर्मचारियों की बहाली में रिजर्वेशन पॉलिसी को लागू किया गया है.
चुनाव के समय में किए गए वादे के अनुसार बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने एवं उसमें संलिप्त कर्मियों को दंडित करने के उद्देश्य से अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. प्रसाद ने अर्बन बैंक का विकेंद्रीकरण करके टाटा राउरकेला, डंगवापोसी , जारोली करमपदा एवं झारसुगुड़ा जैसे मेन लाइन एवं ब्रांच लाइन के स्टेशनों तथा मंडल मुख्यालय से दूरदराज के स्टेशनों पर भी अर्बन बैंक का एक्टेंशन काउंटर खोलने एवं हॉलिडे होम को सुविधा संपन्न बनाने की मांग की है. प्रसाद ने नागपुर में आयोजित अर्बन बैंक के कल के वार्षिक अधिवेशन में परिवर्तन नाम से जारी एप का स्वागत करते हुए इसे काम लायक बनाने एवं बैंक का यथाशीघ्र डिजिटिलाइजेशन करने की मांग की है.