फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर में 2 अप्रैल 2025 को एससीसीएन न्यूज़ के संस्थापक स्वर्गीय मोहन सिंह के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन साकची बारी मैदान क्लब हाउस में किया गया. इस शिविर का आयोजन जमशेदपुर प्रेस क्लब के पुतुल दा के नेतृत्व में हुआ, जिसमें शहर के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए. सभी ने स्वर्गीय मोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : खरना के साथ शुरू हुआ महापर्व चैती छठ का 36 घंटे का निर्जला उपवास
सेवा भाव और श्रद्धा का अद्भुत उदाहरण
गण्यमान्य व्यक्तित्वों की उपस्थिति: इस अवसर पर जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, सोनारी थाना शांति समिति के सचिव, भाजपा नेता कुलविंदर सिंह, पत्रकार एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी अन्नी अमृता, समाजसेवी मस्तान सिंह, संतोष सिंह, पूर्वी घोष, प्रेस क्लब के श्रीनिवास राव, और सोनारी थाना शांति समिति सदस्य राहुल भट्टाचार्जी समेत कई लोग उपस्थित थे। सभी ने रक्तदाताओं को बधाई दी और सेवा के इस अभियान को सराहा.