फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा हाईवे ढाबा के पीछे फदलुगोडा चांडिल थाना क्षेत्र में जलजमाव वाले पानी में एक अज्ञात युवक की लाश तैरती हुई मिली है. यह घटना मंगलवार सुबह के समय सामने आई. जब स्थानीय लोगों ने पानी में शव देखा. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना चांडिल थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पानी से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
लोगों का कहना है कि जलजमाव की स्थिति के कारण ये संभावना बेहद कम है कि शव बहकर आया हो. इस कारण से इसे किसी बड़ी वारदात से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.