फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सोमवार को अनुशंसित 7 प्रमुख सड़कों का शिलान्यास पीरटांड़ में किया। ये सड़के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई जानी है।
शिलान्यास के दौरान विधायक ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों को सजग रहने का आग्रह किया। साथ ही विभाग के पदाधिकारी एवं संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनाने का आदेश दिया।
लगभग 11.24 करोड़ रुपये से बनने वाली 7 सड़कों की कुल लंबाई 15.91 किमी है, जिसका शिलान्यास हुआ है। मौके पर पीरटांड़ के अगुवा एवं युवा साथी के अलावा ग्रामीणों की भागीदारी रही।