- 95.6% अंक लाकर पोटका प्रखंड की लाडली कुमारी ने बढ़ाया कोल्हान का मान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
विद्यानिकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा लाडली कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 95.6% अंक प्राप्त कर जिले में पांचवा और कोल्हान स्तर पर सातवां रैंक हासिल किया है. इस उपलब्धि पर हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने छात्रा को अंग वस्त्र ओढ़ाकर और पौधा देकर सम्मानित किया. इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहम्मद असलम सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिदगोड़ा पुलिस ने चेन छिनतई के चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
लाडली कुमारी की सफलता से पंचायत का नाम रोशन
मुखिया देवी कुमारी ने कहा कि हमारे पंचायत से कई छात्र-छात्राएं सीबीएसई और जैक बोर्ड में टॉप कर रहे हैं. लाडली कुमारी ने जिला स्तर पर पांचवा रैंक लाकर पंचायत का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने छात्रा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह आगे भी मेहनत करें, और पंचायत की ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा ताकि क्षेत्र से और अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा में आगे आएं.


