फ़तेह लाइव,हेल्थ
गर्मी का मौसम आते ही जहां एक ओर चप्पलों और सैंडल्स का फैशन बढ़ता है, वहीं दूसरी ओर फटी एड़ियां शर्मिंदगी का कारण बन सकती हैं। तेज धूप और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से एड़ियों की नमी खत्म हो जाती है और वे फटने लगती हैं। लेकिन घबराइए नहीं! दादी-नानी के आजमाए ये घरेलू नुस्खे आपकी फटी एड़ियों को फिर से मुलायम और सुंदर बना सकते हैं।
यह भी पढ़े : summer’s Face Pack : धूप से झुलसी त्वचा का रामबाण इलाज! रात में लगाएं और पाएं गजब का निखार
घरेलू नुस्खे
- नारियल तेल और कपूर : रात को सोने से पहले नारियल तेल में कपूर मिलाकर एड़ियों पर अच्छी तरह से लगाएं। फिर सूती मोजे पहन लें। सुबह तक एड़ियां नर्म और मॉइश्चराइज्ड हो जाएंगी।
- घी और हल्दी का लेप : देशी घी में हल्दी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और फटी एड़ियों पर लगाएं। घी त्वचा को पोषण देता है और हल्दी संक्रमण से बचाव करती है।
- गुनगुने पानी में भिगोना : हफ्ते में दो बार गुनगुने पानी में थोड़ा नमक मिलाकर पैरों को 15-20 मिनट तक भिगोएं। इससे मृत त्वचा नरम होगी और एड़ियों को एक्सफोलिएट करना आसान होगा।
ध्यान रखें:
-
एड़ियों को नियमित रूप से मॉइश्चराइज़ करें।
-
धूल-मिट्टी से बचाने के लिए घर के बाहर जाते समय बंद जूते पहनें।
-
ज्यादा फटी एड़ियों पर कभी भी हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल न करें।