फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के सिमुलडांगा स्थित अमूल दूध के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. यह गोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के किनारे स्थित है. आग लगने की घटना सुबह लगभग 7 बजे सामने आई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचित किया.

दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से गोदाम में रखे लाखों रुपये मूल्य के उत्पादों के नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं. आग के कारण करीब दो किलोमीटर के दायरे में धुएं का गुबार फैल गया है. इसे देख स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचे. यह गोदाम लगभग एक एकड़ में फैला है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version