फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इंटक की 315वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 20 जुलाई रविवार को नई दिल्ली स्थित एन एम डी सी कनवेनसन सेंटर सेंटर में आयोजित हो रही है, जिसकी अध्यक्षता इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी करेगें.
बैठक में मुख्य रूप से स्थायी एवं अस्थायी मजदूरों से संबंधित केंद्र सरकार की गलत नीतियों, कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं, एवं जल्द होने वाली इंटक की एजीएम के एजेंडा पर विचार किया जाएगा.
बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड इंटक के अध्यक्ष राकेशवर पांडे, के अलावा झारखंड इंटक के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ शहर के टाटा टिनप्लेट यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसीडेंट परविंदर सिंह सोहल, साइ बाबु राजू, आइ एस डब्ल्यू पी यूनियन के महामंत्री पंकज सिंह, उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह, महिला इंटक नेतृत्व से देविका सिंह, श्रीमती उषा सिंह, सिखा चौधरी दिल्ली पहुच रहें हैं.