फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर गुरुवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी सवार 64 वर्षीय बी. वेद स्वरण की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बी. वेद स्वरण गोलमुरी के टिनप्लेट रोड नंबर 10 के निवासी थे और वृद्धा पेंशन के काम से जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय गए थे. काम पूरा करने के बाद वे प्रखंड कार्यालय के मेन गेट से बाहर निकल रहे थे
तभी करनडीह से बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए, लेकिन परसुडीह थाना के पास हो रही चेकिंग को देख कर बाइक सवार युवकों ने अचानक यू-टर्न ले लिया, जिससे उनकी बाइक की टक्कर वेद स्वरण की स्कूटी से हो गई. टक्कर के बाद वेद स्वरण गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार को जानकारी दी और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की. हालांकि, अब तक पुलिस को इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस बाइक सवार युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.