फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चुनावी शोर के बीच सिख समाज को लेकर कई तरह की बातें उठी, लेकिन किसी भी बड़ी पार्टी ने सिखों को प्रत्याशी नहीं बनाया. इसी बीच अकेले चुनाव मैदान में उतरे एक मात्र सिख उम्मीदवार राइट टू रिकॉल पार्टी से सुरजीत सिंह है जो समाज के बल पर अकेले मेहनत कर रहे हैं. वाहेगुरु का उन्हें आशीर्वाद मिला तो वह सिखों के नाम को ऊपर कर देंगे. इसी सोच के साथ मंजिल पार करने के उद्देश्य से सुरजीत को सिख समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि सिख उनके साथ क्या करते हैं.
रविवार को सुरजीत सिंह ने साकची गुरुद्वारा बस्ती और टुइलाडूंगरी गुरुद्वारा बस्ती में दम खम से प्रचार किया। टुईलाडूंगरी गुरुद्वारा साहिब ने सुरजीत सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया और हर संभव मदद करने को कहा।
आज रविवार सुबह टोंयला डूंगरी गुरुद्वारा कमेटी में पूर्वी जमशेदपुर राइट टू रिकॉल पार्टी के विधायक प्रत्याशी सरदार सुरजीत सिंह को शाल देकर सम्मानित किया और गुरु महाराज के चरणों में उनके जीत की अरदास की।
कमेटी ने कहा के पूरे झारखंड में सिख को किसी पार्टी से टिकट नहीं मिली, सिर्फ सरदार सुरजीत सिंह को राइट टू रिकॉल पार्टी की तरफ से पूर्वी जमशेदपुर में टिकट मिला, जिसका हम सभी को बहुत गर्व है और हम सब मिलकर अपने एक सिख भाई के लिए टोयलाडूंगरी में प्रचार प्रसार करेंगे।
आज सुरजीत सिंह और उनके सभी समर्थकों ने टोयलाडूंगरी गुरुद्वारा बस्ती और साकची गुरुद्वारा बस्ती में जमकर चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सुरजीत सिंह ने कहा उनको सभी धर्म खासकर सिख धर्म का बहुत अच्छा जन समर्थन मिल रहा है।
शाम को गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा में रेहरास साहिब जी के पाठ उपरांत समूह साध संगत से सरदार सुरजीत सिंह ने प्रेशर कुकर छाप में वोट देने की विनती की और गुरुद्वारा साहिब के बाहर उनके साथियों ने समूह संगत के बीच में अपनी बातों को रखा और सुरजीत सिंह के लिए समर्थन मांगा।