- देश में शांति और अमन की मांगी दुआ, पुलिस सुरक्षा में अदा की गई नमाज
फतेह लाइव, रिपोर्टर


तेनुघाट, छपरगढ़ा और आसपास के क्षेत्र के मस्जिदों में शुक्रवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकीदत के साथ रमजान उल मुबारक के अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की. इस अवसर पर क्षेत्रभर के मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए अकीदतों की भारी भीड़ उमड़ी. मुस्लिम धर्म में अलविदा जुम्मा को अल्लाह ने विशेष महत्व दिया है, और रमजान के पाक महीने में यह और भी खास बन जाता है. इस अवसर पर मस्जिदों में नमाजियों ने देश में शांति और अमन की दुआ मांगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अलविदा जुमा की नमाज अदा कर मांगी शांति और अमन की दुआ
सुरक्षा को लेकर तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार के निर्देश पर पुलिस बल तैनात था. जिले भर के मस्जिदों में हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों और रोजेदारों ने नमाज अदा की, जिनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल थे. अलविदा जुम्मे की नमाज को लेकर लोगों में एक अलग ही उल्लास था. इस अवसर पर इमाम मुबारक, हाजी मुस्तकीम, हाफीज मुस्लिम, अख्तर हुसैन, इसराफिल अंसारी, और अन्य कई धार्मिक शख्सियतों ने नमाज अदा की.