• कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप से प्रवासी नियंत्रण कक्ष और प्रशासन हुआ सक्रिय, परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता
  • शव लाने का खर्च खेत मालिक देगा, प्रशासन कर रहा निगरानी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

धालभूमगढ़ प्रखंड के कतरापारा गांव निवासी श्रमिक जादूनाथ सोरेन की मौत तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले के करबल्ली गांव में हो गई, जब खेत में काम करते समय एक गाय ने उन पर हमला कर दिया. वे लगभग 15 दिन पूर्व ही मजदूरी के लिए तमिलनाडु गए थे. घटना की सूचना मिलते ही झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की अपील की.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में बी.टेक नामांकन का चौथा दिन सफलतापूर्वक संपन्न, 131 छात्रों ने लिया प्रवेश

पूर्व विधायक के ट्वीट के बाद प्रशासन सक्रिय, मदद को लेकर तेजी

कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट के बाद राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष और जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. मृतक के परिजनों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन ने आर्थिक सहायता दी. वहीं, खेत मालिक ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए शव को झारखंड भेजने का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की. वर्तमान में पार्थिव शरीर को वापस लाने की प्रक्रिया जारी है, जिस पर प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version