- साउथ अफ्रीका में जूनियर रोल बॉल चैंपियनशिप-2025 में श्रेयश करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
फतेह लाइव रिपोर्टर
जमशेदपुर के सोनारी निवासी श्रेयश शेखर का साउथ अफ्रीका के केन्या में 22 से 29 जून तक आयोजित होने वाली प्रथम जूनियर रोल बॉल (अंडर-17) चैंपियनशिप-2025 के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है. यह चयन इंदौर में हुई प्रक्रिया के बाद रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा घोषित किया गया. बिष्टुपुर के डीएवी स्कूल में 11वीं कक्षा के विद्यार्थी श्रेयश भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव के छोटे भाई विजय श्रीवास्तव के पुत्र हैं, जो टाटा स्टील में कार्यरत हैं. पूरे झारखंड से मात्र श्रेयश ही भारतीय टीम में चयनित हुए हैं, जिससे जिले और राज्य का गौरव बढ़ा है. श्रेयश का कहना है कि वे अपने बेहतर प्रदर्शन से भारत का नाम रौशन करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara Election : 1839 वोटरों की संशोधित सूची संयोजकों को सौंपी गई, चुनाव की घोषणा सोमवार को
झारखंड से एकमात्र खिलाड़ी श्रेयश का रोल बॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
भारतीय टीम में कुल 12 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिनमें तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात, असम, महाराष्ट्र, केरला, जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना के खिलाड़ी भी हैं. स्टैंड बाय खिलाड़ियों में भी केरला, तमिलनाडु और गुजरात के खिलाड़ियों को जगह मिली है. श्रेयश के चयन से झारखंड की खेल प्रतिभाओं को नया उत्साह मिला है और आगामी चैंपियनशिप में उनकी सफलता की उम्मीद जताई जा रही है.