खरसावां से लौटने में जवानों की बस पोटका में दुर्घटनाग्रस्त, इलाज में देरी पर जवानों में भर आया आक्रोश
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे मुसाबनी स्थित सीटीसी परिसर में देर रात उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब सड़क दुर्घटना में घायल जवानों को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने से आक्रोश फैल गया. घायल जवानों ने सीटीसी परिसर में करीब एक घंटे तक हंगामा किया. बाद में वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार, सीटीसी मुसाबनी में प्रशिक्षण ले रहे जवानों को खरसावां में आयोजित एक कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए भेजा गया था. कार्यक्रम से लौटने के क्रम में शुक्रवार रात करीब 11 बजे पोटका थाना क्षेत्र में एक हाईवा ने जवानों से भरी एक बस को टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार 15 से 20 जवान आंशिक रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना की सूचना जवानों ने तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को दी.
काफी देर इंतजार के बाद सीटीसी मुसाबनी से एक बस घटनास्थल पर भेजी गई, जिसके माध्यम से सभी घायल जवानों को सीटीसी परिसर लाया गया. हालांकि, जब जवानों ने तत्काल इलाज की मांग की तो उन्हें सुबह इलाज कराने की बात कही गई. इससे नाराज जवानों ने रात करीब 12 बजे हंगामा शुरू कर दिया.
जवानों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद कोई भी वरीय पदाधिकारी न तो घटनास्थल पर पहुंचा और न ही उनकी स्थिति की जानकारी ली. करीब एक घंटे के हंगामे के बाद प्रशासन हरकत में आया और घायलों को बस से एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल सभी घायल जवानों का एमजीएम अस्पताल में उपचार जारी है.


