• भारतीय सेना के पराक्रम से आतंकवाद को नष्ट करने में मिली सफलता

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने ऑपरेशन सिंदूर के समापन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर की घोषणा की, इसके बाद भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए. तीन दिनों के इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का कार्य किया. श्रीवास्तव ने कहा कि इस युद्ध संघर्ष में भारतीय सेना ने यह साबित कर दिया कि वह हर तरह के आक्रमण का सामना करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आदिम जनजाति समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर बल

श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जबकि भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों और एयर बेस को तबाह कर दिया. उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के आम नागरिकों को बिना हानि पहुंचाए आतंकवादियों को निशाना बनाया और उनकी कमर तोड़ दी. इस ऑपरेशन के बाद 140 करोड़ भारतीयों की मनोकामना पूरी हुई, भारतीय बेटियों को न्याय मिला, और पहलगाम हमले का बदला लिया गया. ऑपरेशन सिंदूर को पूर्ण रूप से सफल करार देते हुए उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम को सराहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version