• 21 फीट ऊंची श्रीराम प्रतिमा का होगा प्राण प्रतिष्ठा
  • शोभायात्रा में बनारस-हजारीबाग-धनबाद के कलाकार करेंगे प्रदर्शन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जय माता दी मंदिर, राँगामाटी सिंदरी में 12 अप्रैल को प्रभु श्रीराम की 21 फीट ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री सोनू गिरी के नेतृत्व में इस दिन भव्य हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जो एफसीआई गेट स्थित हनुमान मंदिर तक जाएगी. सोनू गिरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोयलांचल के सभी सनातनियों से बिना लाव-लश्कर के शोभायात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है. उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे जय माता दी मंदिर में सुंदरकांड पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सिदगोड़ा में नदी किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

श्रीराम की विशाल प्रतिमा का अनावरण, सनातन एकता का होगा प्रदर्शन

दोपहर करीब 3 बजे प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण वरिष्ठ बजरंगी अभिभावकों द्वारा किया जाएगा. इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें उत्तर प्रदेश के बनारस से आए बाहुबली हनुमान कलाकार, झारखंड के हजारीबाग और धनबाद से शिव तांडव कलाकार अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे. शोभायात्रा में राम-सीता और हनुमान जी की झांकियाँ भी रहेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को दुर्लभ दर्शन प्राप्त होंगे. इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल है. प्रेसवार्ता में विहिप बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version