- गोलमुरी की 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने पर परिवार परेशान, पुलिस मामले की जांच में जुटी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गोलमुरी के रामदेव बगान एरिया की 16 वर्षीय किशोरी 2 मई की शाम होटल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद से वह तीन दिनों से लापता है. किशोरी के घर न लौटने पर परिवार के लोग चिंता में हैं और उनकी तलाश कर रहे हैं. परिवारवालों ने किशोरी के लापता होने के बाद गोलमुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें : Ravi Jaiswal is helping the people of Jharkhand : सिमडेगा में ब्लड कैंसर से जूझ रहे युवक को मदद कर पेश की मानवता की मिसाल
किशोरी के पिता ने थाने में दी शिकायत, पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
किशोरी के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी 2 मई को रात 7:30 से 9 बजे के बीच घर से निकली थी. उसने कहा था कि वह होटल जा रही है और जल्दी वापस लौट आएगी. उसके बाद से घरवाले परेशान हैं और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है.