फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार को गिरिडीह के शहरी क्षेत्र में पुनः एक बार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत बड़ा बदलाव हुआ. इस क्रम में शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 13, वार्ड नंबर 15, वार्ड नंबर 16 में सैकड़ों युवाओं का भाजपा से मोह भंग हो गया जिससे वह झारखंड मुक्ति मोर्चा में आने का फैसला लिया और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसी कड़ी में सबसे बड़ा बदलाव शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद के नेतृत्व बहुत भारी संख्या में वार्ड के महिला एवं युवाओं ने भाजपा छोड़ कर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भी आश्वस्त किया कि विकास की जो लकीर खींची गई है वह आगे भी चलती रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : निर्भय कुमार शाहाबादी ने मुफस्सिल क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया