- गुवा एवं बड़ाजामदा टाल में बेच रहे हैं चोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गुवा में बंद पड़े सेल के क्वार्टर में क्वार्टर के बाहर लगे लोहे की पाईप और जाली के साथ-साथ सड़क के किनारे लगाए गए पौधे को सुरक्षित रखने के लिए ड्रम की चोरी धड़ल्ले से जारी है. स्क्रैप माफिया लोहे के ड्रम की चोरी कर साइकिल में लोड कर ले जाते हैं. जिसका स्थानीय लोगों ने लोहे की चोरी कर रहे स्क्रैप माफिया का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. साथ ही स्थानीय लोगों ने गुवा प्रशासन से स्क्रैप माफिया को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मतगणना दिवस को लेकर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
ज्ञात हो कि गुवा में स्क्रैप माफिया स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से स्क्रैप की चोरी करवाते हैं और चोरी किए गए लोहे को गुवा एवं बड़ाजामदा के टाल मैं बेच देते हैं. कई बार स्थानीय लोगों ने गुवा प्रशासन से गुवा में चल रही इस अवैध धंधा को बंद कराने की गुहार लगाई है. गुवा के अलावा बड़ाजामदा में भी स्क्रैप टाल का धंधा जोरों से चल रहा है. जिसे चोरों द्वारा साइकिल में लोड कर गुवा तथा बड़ाजामदा के टाल में भेज दिया जाता है.