- माले ने सीसीएल महाप्रबंधक को दिया आवेदन, जल्द सुधार का मिला आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में वार्ड 24 के 7 नंबर में पिछले डेढ़ महीने से पानी का दिक्कत चल रहा है. गौरतलब है कि यह, सीसीएल क्षेत्र है इसे लेकर माले नेता ने सीसीएल कर्मी से बात की है तथा महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा है तथा कहा कि जल्द से जल्द मूलभूत सुविधा पानी मुहैया कराया जाए. वहीं जनता से अपील करते हुए सिन्हा ने कहा कि मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा आदि का ख्याल गिरिडीह के कई वार्ड में नहीं रखा गया है या ऐसा कह सकते है कि गिरिडीह में इस चीजों की घोर कमी है. इसको सुधारने हेतु आम और खास जनता को सड़क पर उतरना पड़ेगा, आंदोलन करना पड़ेगा. क्रांतिकारी विचारधाराओं के साथ जुड़ना पड़ेगा. आम जनता चुनाव के समय में लाइन लगा लगाकर वोट देते हैं लेकिन वही जनप्रतिनिधियों से अपनी समस्याओं को पुरजोर तरीके से नहीं कहते हैं, यही कारण है कि दो-दो महीने, 6 महीने से लगातार प्रॉब्लम जारी है. इसे जल्द ठीक करना होगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : डीपीएस स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य समापन
इस मौके पर लोकल जनप्रतिनिधि आबिद हसन चांद ने कहा कि इस एरिया से सिर्फ वोट लिया जाता है इसके मूलभूत सुविधा के बारे बात करना पसंद नहीं करते है कोई. जनता के साथ मैं हमेशा खड़ा रहता हूं. हमने भी सीसीएल से बात की है. वहीं माले नेता साजन और मुजाहिद ने कहा कि कोलड़ीहा में पानी का दिक्कत मैने बचपन से देखा है. कोई प्रतिनिधि सुधार नहीं करना चाहते हैं, वही बगल में अफसर कॉलोनी है जहां सब सुविधा मौजूद है. इस मौके पर रबिया खातून, सकीना, मुन्नी, वाहिद, अमन, अरमान, शमसाद अंसारी आदि दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे.