फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में कार्तिक पूर्णिमा और श्रीगुरुनानक देव जी की जयंती के मौके पर 5 नवंबर को शहर में भारी वाहनों की नो-एंट्री लागू रहेगी. सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक किसी भी भारी वाहन का प्रवेश या निकास नहीं होगा. आदेश इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि नगर कीर्तन के दौरान हजारों श्रद्धालु सड़कों पर रहेंगे. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसएसपी पीयूष पांडेय और ट्रैफिक डीएसपी नीरज ने संयुक्त रूप से नो-एंट्री का आदेश जारी किया है, हालांकि शहर में बसों का संचालन जारी रहेगा.

