- नेटवर्क की खिचखिच होगी खत्म, मंत्री ने किया ऐलान
- PDS दुकानों में लगेंगे फोर जी पौश मशीन
फतेह लाइव रिपोर्टर
नए साल में झारखंडवासियों को सरकार की तरफ से कई सौगातें मिलने वाली हैं. अब जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों में अनाज लेने के लिए लाभुकों को जल्द ही लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाएगा. और लाइन में खड़ा रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब 25 हजार पीडीएस डीलरों के हाथों में जल्द ही 4जी इलेक्ट्रॉनिक पाइंट ऑफ सेल (ई-पॉस) मशीन उपलब्ध होगी. बता दें फिलहाल डीलर 2जी आधारित ई-पॉस मशीन से अनाज का वितरण कर रहे हैं. इससे लाभुकों सहित डीलरों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग जल्द ही इसके लिए टेंडर कराएगा.
इसे भी पढ़ें : Bahragora : चौकीदार बहाली : अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में पारदर्शिता को लेकर डीसी के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
बता दें ये योजना हेमंत सरकार की नहीं बल्कि पूर्ववर्ती चंपाई सोरेन सरकार की है. चंपाई सोरेन के कार्यकाल में 23 फरवरी 2024 को हुई कैबिनेट बैठक में फोर जी ई-पॉस मशीन लगाने का निर्णय लिया गया था. पीडीएस कम्प्यूटरीकरण योजना अंतर्गत खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले 2जी नेटवर्क आधारित ई-पॉस मशीन की जगह 4जी ई-पॉस मशीन लगाने की स्वीकृति दी गई थी. इसके लिए कैबिनेट में 63.72 करोड़ रुपए की स्वीकृती हुई. 4जी आधारित ई-पॉस मशीन के मेंटेनेंस पर हर साल 28.67 करोड़ रुपए खर्च करने की भी स्वीकृति दी गई थी.