फतेह लाइव, रिपोर्टर
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह पटेल नगर स्थित गिरिडीह समाहरणालय के सेवा निवृत प्रधान सहायक कृष्ण देव सिंह के घर रविवार की अहले सुबह चोरों ने घर में रखी जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया. बताया जाता है कि घटना रविवार सुबह साढ़े 5 बजे की है जब गृह स्वामी अपनी पत्नी के साथ एक सप्ताह पहले एक शादी समारोह में बिहार के जहानाबाद गए थे. उन्होंने घर की देख-रेख के लिए एक व्यक्ति को रखा भी था जो कि रात में घर में आकर सोता था और सुबह को उठकर अपना काम करने चला जाता था. जब रविवार को रात के 8 बजे सोने के लिए गृह स्वामी केडी सिंह के घर गया तो उसने देखा कि घर के अंदर गेट का ताला टूटा पड़ा है अंदर की सारी सामग्री बिखरी पड़ी हे. उसने तुरंत गृह स्वामी केडी सिंह को इसकी सूचना दी.
इसे भी पढ़ें : Mumbai : शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 992 अंक तेजी के साथ हुआ बंद
सूचना मिलते ही केडी सिंह अपने पूरे परिवार के साथ रविवार रात को गिरिडीह पहुंचे. घर की हालात देख कर उसने मुफ्फसिल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस केडी सिंह के घर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. बहरहाल बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से सिहोडीह सिरसिया क्षेत्र में चोरी की घटना काफ़ी बढ़ी हुई है और पुलिस एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर पाई हे, जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के इस रवैये से नाराजगी है. स्थानीय लोगों में चोरी हुए सभी मामलों का उद्भेदन की मांग की है.