फतेह लाइव, रिपोर्टर।
भारतीय रेलवे की ट्रेनों में अवैध रूप से हॉकर चढ़ते हैं। यह सब कुछ आरपीएफ और वाणिज्य विभाग की मिलीभगत से होता है। जबकी रेल बोर्ड का आदेश है कि अगर ऐसा दिखा तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे। ट्रेनों में जारी अवैध गोरखधंधे का खेल एक यात्री ने उजागर किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
यह दृश्य गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20104 का है। जहां थर्ड एसी के एक यात्री खराब खाना के साथ साथ यह साफ कर दिया है कि रेल नीर के बजाय लोकल ब्रांड के पानी पेंट्रीकार के कर्मचारी बेच रहे हैं, जबकि बोगी में रेल नीर का स्टॉक भरा पड़ा है। उसके साथ ही खुलेआम हॉकर गुटखा बेचते दिख रहा है। वह भी एसी कोच में। यात्री द्वारा इसका विरोध करने पर पेंट्रीकार का मैनेजर यात्री के सामने गिड़गिड़ा रहा है। अपनी गलतियों को छुपाने के लिए घड़ियाले आंसू भी बहा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि रेल प्रशासन इसके बाद क्या कारवाई करती है। यह सिलसिला रोकने के लिए कदम उठती भी है या फिर व्यवस्था बरकरार रहेगी।