- पाइपलाइन की मरम्मत में देरी से स्थानीय लोगों को हो रही समस्याएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बर्मामाइंस थाना के समीप मेंन पाइपलाइन का पाइप पिछले 10 दिनों से फटा हुआ है, जिसके कारण हजारों लीटर पानी रोज़ बर्बाद हो रहा है. स्थान के निवासी जितेंद्र कुमार शाह ने बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. जुस्को के पदाधिकारी आते हैं, फोटो लेते हैं और चले जाते हैं, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. इस पाइपलाइन के फटे होने से रघीरा क्षेत्र में लोगों को आवागमन में भी कठिनाई हो रही है. जितेंद्र कुमार शाह ने प्रशासन से तुरंत मरम्मत की मांग की है, ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके और स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई की समस्याओं को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था के मानिक मल्लिक हुए रेस, विशेष पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र