फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले में बुधवार की देर रात दर्दनाक घटना घटी जब एक अज्ञात वाहन ने गिरिडीह डुमरी रोड पर चैनपुर में एक वैन को धक्का मारा जिसमें इस घटना में वैन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. इस बाबत बताया गया कि मरने वाले तीनों लोग आइसक्रीम बेचने वाले थे जो बराकर मेला में आये थे. इस भयानक और दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों में निमियाघाट थाना इलाके के लक्ष्मण टुंडा निवासी 53 वर्षीय देवचंद साव, केंदुआडीह निवासी 16 वर्षीय थानू कुमार तथा रंगामाटी निवासी 38 वर्षीय घनश्याम साव शामिल हैं. बहरहाल पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : जनता के लिए संघर्ष ही महेंद्र सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि – राजेश यादव

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version