Jamshedpur.
26 मार्च को होने वाले टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव को लेकर क्षेत्र में चहलकदमी बनी हुई है. उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार तेज है. इसी कड़ी में शनिवार को पक्ष के उम्मीदवार गुरुदयाल सिंह मानावल (तराजू छाप) ने अपने सैकड़ों समर्थक के साथ रिमझिम बारिश में तूफानी दौरा किया. इस दौरान बारिश भी समर्थकों के हौसले को कमजोर नहीं कर पाई. गुरदयाल सिंह ने 10 नंबर बस्ती सिंधु रोड और कई जगह में दौरा किया. आगे आगे गुरदयाल सिंह मानावाल हाथ जोड़ कर संगत का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. संगत भी पूरा समर्थन के साथ वोट देने का आश्वासन दे रहे थे. समर्थक का नारा चल रहा था जन जन का नारा है तराजू छाप हमारा है. संगत के समर्थन को देखकर गुरदयाल पूरी तरह से गदगद हैं. चुनाव प्रचार में उनके साथ कुलदीप सिंह, जसबीर सिंह, मंजीत सिंह गिल, अमरजीत सिंह, अवतार सिंह, रिशव सिंह, कुलवंत सिंह, राजेंद्र सिंह चीमा, मलकीत सिंह, परमजीत सिंह, इंदरपाल सिंह आदि समर्थक शामिल थे.

