Jamshedpur.
टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर होने वाले चुनाव में प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है. रविवार को पक्ष के उम्मीदवार गुरदयाल सिंह मानवाल का तूफानी दौरा काफी ऐतिहासिक रहा. करीब 300 से अधिक लोगों का हुजूम तराजू छाप के साथ चल रहा था. हर घर से लोग निकल कर तराजू छाप के उमीदरवार को देखना चाह रहे थे. कई बड़े बुजुर्ग ने तो यहां तक कह दिया. आप अभी ही जीत गए. गुरू घर की सेवा आपको मिल गई. मेरी भविष्य वाणी है. ऐसे कई लोग उमीदरवारा को जीत की अग्रिम बधाई देते दिखे. आज पदयात्रा में चल रहे समर्थको में खासकर युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था. हर कोई यही कहता आज कोई भी घर प्रचार से वंचित न रह जाए. युवाओं ने ठाना है तराजू को ही जितना है के नारे युवा लगा रहे हैं. प्रचार में कई समर्थक 18 वर्ष की उम्र से 72 वर्ष की उम्र के दिखाई दिए. हर कोई गुरुदयाल सिंह को जीत दिलाने का वायदा करता दिखा. आज का प्रचार सुखिया रोड, सिंधु रोड, कृष्णा रोड पदमा रोड आदि जगह चला.

