1. एअर इंडिया विमान हादसे की जांच में बड़ा खुलासा
टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद दोनों इंजन अचानक बंद हो गए, जिससे विमान की रफ्तार धीमी हो गई और हादसा हो गया।
रिपोर्ट में पायलट की बातचीत सामने आई— “आपने फ्यूल बंद क्यों किया?”—जो सिस्टम फेलियर और मानव लापरवाही की ओर इशारा करता है।
2. सिंगरौली में भैंस चढ़ी घर की छत पर, वायरल हुआ वीडियो
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक भैंस देर रात सीढ़ियां चढ़कर छत पर पहुंच गई, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।
नीचे उतरने को तैयार न होने पर उसे हाइड्रा मशीन से उतारना पड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
3. चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी, 20 जुलाई डेडलाइन
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है।
धमकी में कहा गया है कि उन्हें 20 जुलाई तक बम से उड़ा दिया जाएगा, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है।
4. टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या से पहले खुदकुशी करना चाहता था पिता
गुरुग्राम में बेटी की हत्या करने वाले आरोपी पिता दीपक यादव ने घटना से पहले आत्महत्या की भी योजना बनाई थी।
गांव में तानों और मानसिक तनाव के चलते उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया, जिससे पूरा इलाका दहल गया।
5. राधिका सिर्फ को-एक्टर थी, सोशल मीडिया से गायब होने का ये था कारण
म्यूजिक वीडियो में राधिका के साथ काम कर चुके इनामुल हक ने कहा कि राधिका बेहद प्रोफेशनल और शांत स्वभाव की थी।
उन्होंने बताया कि राधिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट सिर्फ काम के चलते कुछ समय के लिए बंद किया था।
6. बिहार में SIR प्रक्रिया तेज, 66% काम पूरा, 5 करोड़ फॉर्म जमा
चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान में अब तक 66% प्रगति दर्ज की गई है।
इस अभियान के अंतर्गत 5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने पहचान फॉर्म जमा कर दिए हैं।
7. दलित वोटों की राजनीति में घमासान, चिराग-मांझी VS आरजेडी
बिहार चुनाव से पहले दलित वोटों को लुभाने की राजनीति तेज हो गई है, जहां चिराग पासवान और जीतनराम मांझी मुख्य चेहरे हैं।
आरजेडी ने लालू यादव के जन्मदिन पर दलित बस्तियों में भोज और किताब वितरण कर बड़ा सियासी संदेश दिया है।
8. राधिका यादव मर्डर केस: गांववालों के तानों से टूटा था आरोपी पिता
गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका की हत्या के मामले में नया मोड़, आरोपी पिता की मानसिक स्थिति पर सवाल।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पिता गांव में अपमानित महसूस कर रहा था और गुस्से में बेटी की जान ले बैठा।
9. विमान हादसे की जांच रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली लापरवाही
AI171 फ्लाइट की शुरुआती जांच में तकनीकी गड़बड़ी और पायलट की ओर से लिए गए फैसलों पर सवाल उठे हैं।
जांच में सामने आया कि टेकऑफ के बाद अचानक दोनों इंजन बंद हो गए, जिससे विमान नियंत्रित नहीं रह सका।
10. AIIMS-ICMR स्टडी में हार्ट अटैक और वैक्सीन के लिंक को किया खारिज
हाल के अचानक हो रहे हार्ट अटैक के मामलों के पीछे कोविड वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर AIIMS और ICMR ने रिसर्च की।
स्टडी में यह साफ हुआ कि कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं पाया गया है।