फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास संकटा सिंह गोल चक्कर से लेकर चाईबासा बस स्टैंड तक जुगसलाई ट्रॉफीक प्रभारी राजन कुमार ने अपने दल बल के साथ छोटी गाड़ियों से लेकर बड़ी गाड़ियों पर अभियान चलाया. जहां दो चक्का वाहन और ऑटो चार चक्का वाहन एवं बड़ी वाहनों पर ओवरलोड को लेकर कई गाड़ियों में पर्ची सटाकर वार्निंग देते हुए जुर्माना वसूला.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जन कल्याण समिति द्वारा विभिन्न जन समस्याओं को लेकर विशाल प्रदर्शन रैली निकाली गई

ऑटो एवं बड़े वाहनों के ऊपर बैठे यात्री जो अपनी जान को जोखिम में डालकर एक जगह से दूसरे जगह जाते हैं. वैसे ही यात्रियों को डांट फटकार कर उन्हें वाहन से नीचे उतारा और ड्राइवर को चेतावनी देते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया. वही घटना को देखते ही ओवरलोड गाड़ियों के सूचना के बाद ड्राइवर में हड़कंप मच गया.

ट्रैफिक प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि चाईबासा बस स्टैंड के पास लगातार जाम की समस्या बनी रहती है, जो आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं बस एवं ऑटो के ऊपर लोग झुंड बनाकर बैठते हैं, जो कानून के खिलाफ है. इस तरह की जान को जोखीम में डालने वाले ड्राइवर के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version