फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका के तेंतला फुटबॉल मैदान में आदिवासी भूमिज- समाज की ओर से आदिवासी भूमिज- समटाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विधि विधान के अनुसार नया के द्वारा पूजा अर्चना किया गया और विददीरी झंडात्तलन किया गया। सम्मेलन का संचालन शत्रुघ्न सरदार, हरिश सिंह भूमिज, गौरी सरदार, अध्यक्षता जयपाल सिंह सरदार, दीगर दिशय प्रवेश सिद्धेश्वर सरदार ने किया।
इस सम्मेलन में गांव के गावलाओ को एकत्रित करने के लिए और समाज की गठन को एक अखाड़ा में लाने के लिए एवं सामाजिक सांस्कृतिक, और भाषा संस्कृति को पुनर्जीवित कायम रखने हेतु सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न समाज के समितियां अपने-अपने विचार रखें। सम्मेलन में पोटका, डुमरिया घाटशिला, बोड़ाम,पटमदा, राजनगर, सरायकेला, गम्हरिया, जमशेदपुर, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि हमारा समाज एक मंच एवं एक अखाड़ा में समय एवं परिस्थिति को देखते हुए सहयोग और सहभागिता निर्वहन करेंगे एवं भीषण परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए तत्पर रहेंगे। सम्मेलन में मौके पर विभीषण सरदार, बुद्धेश्वर सरदार, उमा पद सरदार, जगदीश सरदार, अर्जुन सरदार, लखीदंर सरदार, प्रियंका सरदार, गोवर्धन सरदार, सीमाई सरदार, चंद्रिका सरदार, गुरुवारी सरदार, आदि उपस्थित रहे।