• सीपीआइ (एम) ने की हमले की कड़ी निंदा, दोषियों को सजा दिलाने की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सिंदरी के रोहड़ाबांध अम्बेडकर चौक पर कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीपीआइ (एम) सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुआ यह हमला बेहद निंदनीय है और पार्टी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करती है. साथ ही, हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन उप चुनाव : चुनाव कल, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक डाले जाएंगे वोट

केंद्र सरकार से जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

सीपीएम के वरिष्ठ नेता काली सेन गुप्ता ने कहा कि हमले में शामिल अपराधियों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए और सजा दी जानी चाहिए. जिला कमिटी सदस्य संतोष कुमार महतो ने केंद्र सरकार से इस जघन्य हमले में शामिल ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को हमले के सभी पहलुओं की जांच करानी चाहिए, जिसमें पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा की कमी भी शामिल है. श्रद्धांजलि सभा में एक मिनट का मौन रखकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में कई अन्य सीपीआइ (एम) कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version