- भारत में कौशल विकास के क्षेत्र के पितामह को किया गया याद
फतेह लाइव, रिपोर्टर
एनटीटीएफ के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन, भारत में कौशल के जनक डॉ. एन रघुराज नामासिवयम की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई. वे भारत में कौशल विकास के क्षेत्र के एक प्रमुख व्यक्ति थे, जिनकी प्रेरणा से आज लाखों लोग कौशल में निपुण हो रहे हैं. एनटीटीएफ गोलमुरी में सभी प्रशिक्षकगण एकत्रित होकर डॉ. एन रघुराज नामासिवयम को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त की. एनटीटीएफ के प्राचार्य प्रीता जॉन और उप प्राचार्य रमेश राय ने कहा कि डॉ. नामासिवयम का यूं अचानक जाना संस्थान और कौशल क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है, और उन्होंने एक महान गुरु को खो दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक मंगल कालिंदी ने अग्निशमन दल की व्यवस्था की सरकार से की मांग