- तेनुघाट में आयोजित शहादत दिवस समारोह में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने वीर शहीदों को नमन किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर


तेनुघाट स्थित शहीद पार्क में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद और पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने शहादत दिवस समारोह में भाग लिया. इस अवसर पर दोनों नेताओं ने वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि नीलाम्बर और पीताम्बर सिर्फ दो नाम नहीं, बल्कि वे स्वाभिमान, संघर्ष और स्वतंत्रता के प्रतीक हैं. उनके संघर्ष ने जनता को जागरूक किया और उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Police : हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
शहीदों का बलिदान हमें संघर्ष और सम्मान की राह दिखाता है
मंत्री ने यह भी कहा कि शहीदों के बलिदान से यह संदेश मिलता है कि अन्याय के खिलाफ हमें संगठित होकर प्रतिकार करना चाहिए. इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिन्होंने शहीदों को नमन किया. पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि शहीदों के आदर्शों पर चलकर हमें जल, जंगल और ज़मीन के अधिकार की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि नीलाम्बर-पीताम्बर के संघर्ष को याद करना झारखंड के गौरवशाली इतिहास को संरक्षित रखने के समान है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : काव्य निर्झर का सोनारी में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित
झारखंड के स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की मशाल को कभी नहीं बुझने देंगे
पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने यह भी कहा कि आदिवासी स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की जो मशाल नीलाम्बर-पीताम्बर ने जलाई थी, वह हमेशा जलती रहेगी. इस अवसर पर भोगता समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्य समारोह में शामिल हुए और शहीदों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता सह केंद्रीय सदस्य सोहन गंझु, सचिव रामचंद्र गंझु, युवा अध्यक्ष भोला भोक्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. समारोह का संचालन हीरालाल भोक्ता और भोला भोक्ता ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन गंझु ने की.