- कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च और सभा का आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के खैरपाल गांव के शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों ने कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पूरे गांव में कैंडल मार्च निकाला गया और शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. सभा के दौरान समाजसेवी गौरांग साव ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में सिखों ने पहलगाम घटना पर जताया आक्रोश, पाकिस्तान का पुतला जलाया
वहीं गांव के मृणाल पाल ने इस नृशंस घटना को लेकर कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. यह घटना पूरी तरह से निंदनीय है. इस शोकसभा में अमृत दास, हृदया नंद दास, शिवकुमार दास, भवेश पाल, मृत्युंजय राणा, बादल राणा, विद्युत पाल, मानिक राणा, पल्लब भट्ट मिश्रा, शिवकुमार दीक्षित, दिनेश पाल, सहदेव पाल, बलराम दास, शरतचन्द्र दास, गौरांग साउ, अरविंद पाल, त्रिनाथ पाल समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.