फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कलियाबेड़ा मेन रोड पर सोमवार शाम दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

यह ही पढ़े : Indian Railway : छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत के दर्शन कराएगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार तत्काल अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर पति-पत्नी सवार थे. टक्कर में पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे देख महिला मौके पर ही बेहोश हो गई. मृतकों में से एक की पहचान ओड़िशा निवासी के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वह इलाका सुनसान है और वहां कोई घर या दुकान नहीं है. इस कारण वाहन आमतौर पर तेज रफ्तार में चलते हैं. पहले भी इस सड़क पर कई हादसे हो चुके हैं. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version