फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 पिपला के पास रविवार रात दो बाइक में आपस में टक्कर हो गई. घटना में पांच लोग घायल हो गए. सभी को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद 16 वर्षीय दयाल सिंह नामक युवक की मौत हो गई. वह एमजीएम थाना क्षेत्र के मलियंता गांव का रहने वाला था.
घटना की सूचना पर मृतक के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे. पुलिस को बताया कि दयाल सिंह एक होटल में काम करता था. दस दिन पहले वह गांव आया था. वहीं पुलिस के अनुसार दयाल सिंह की बाइक में तीन लोग सवार थे, जबकि दूसरे बाइक में दो सवार थे. दो बाइक सवार एक-दूसरे के आगे-पीछे तेज रफ्तार में चल रहे थे. पिपला के पास दोनों बाइक सवार आपस में टकरा गई.
घायल प्रभाकर सिंह और रत्नाकर सिंह का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. इधर दयाल के साथी प्रभाकर ने बताया कि वे लोग दयाल की बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे. दयाल तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था और गलत दिशा से पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी बाइक टकरा गई जिससे वे लोग घायल हो गए.
वहीं परिजनों ने बताया कि दयाल पांच बहनों और एक भाई में सबसे छोटा था. दो माह पूर्व उसने घर वालों से जिद कर बाइक खरीदवाई थी. वह शाम को थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर निकला था. पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले गई है.