फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची में एक रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे खड़ी नई स्कॉर्पियो को हुंडई की वरना कार ने बीते रात 12 बजे बाद धक्का मार दिया. इससे दोनों कार धु-धुकर जलने लगी. भला हो कि, स्कॉर्पियो में उस वक्त कोई नहीं था. स्कॉर्पियो मालिक रोशन सिंह परिवार के साथ रेस्टोरेंट में भोजन कर रहे थे, जबकि वरना कार सवार को हल्की चोटें आई.
बताया जाता है कि, दोनों कार की टक्कर और जलने पर सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन सवारों में अफरातफरी मच गई. लोगों ने तत्काल गोलमुरी फायर बिग्रेड को सूचना दी. नामदा बस्ती के रोशन सिंह ने भी रेस्टोंट से बाहर आकर कार को जलते हुए देखा,हालांकि फायर बिग्रेड की एक दमकल ने दोनों कार की आग पर काबू पा लिया. इधर, साकची पुलिस दोनों कार को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी है. रोशन सिंह ने पुलिस को बताया कि, चार दिन पूर्व ही स्कॉर्पियो खरीदी था.

