- जमशेदपुर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गाड़ी बरामद की, तीसरा आरोपी फरार
फतेह लाइव, रिपोर्टर










जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना क्षेत्र में ब्यांग बिल से 25 फरवरी की रात एक चोरी की वारदात सामने आई, जब चोरों ने सुकलाल मुर्मू की टाटा सुमो को चोरी कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शौकत और अकबर उर्फ छोटू के रूप में हुई है. शौकत का घर सरायकेला खरसावां जिले के इस्लामनगर चांदनी चौक में है, जबकि अकबर उर्फ छोटू जमशेदपुर के आजाद नगर ग्रीन वैली रोड का निवासी है. इन दोनों ने रियाज खान के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कुड़मी महतो पर गलत बयान दे रही सरकार : सुनील
पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई टाटा सुमो को सरायकेला जिले के कपाली के गौसनगर स्थित तिलंगी तालाब के पास से बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि रियाज खान इस समय फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था. पुलिस ने यह भी बताया कि रियाज खान का फोन स्विच ऑफ है, लेकिन उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मानते हुए कहा कि आरोपी के पकड़े जाने से चोरी की अन्य वारदातों को रोकने में मदद मिलेगी.