• घायलों को अस्पताल में भर्ती, एक को रेफर किया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट, दो नंबर के पास एक टेंपो (नंबर JH 01 FL1350) अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिर गया. इस हादसे में टेंपो में सवार मंगरी देवी (45 वर्ष) और थूरा तुरी (65 वर्ष) घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एच जी मुकुंद प्रधान प्रभु का स्वागत

अस्पताल में डॉक्टरों ने मंगरी देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जनरल अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. वहीं, थूरा तुरी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. टेंपो तेनुघाट से गोमिया जा रही थी, और घटना पीपल पेड़ के पास हुई, जहां वाहन अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिर गया. घटना के बाद टेंपो को थाना प्रभारी ने अपने कब्जे में ले लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version