फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड जूडो संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन नामकुम स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में किया गया था. यह प्रतियोगिता 28, 29 व 30 दिसंबर को किया गया था. इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से कुल 600 जूडो खिलाड़ी ने हिस्सा लिया जिसमें गिरिडीह जिले के पांच खिलाड़ियों ने पांच पदक जीता था. उसके बाद 40 किलो वर्ग में समीर अंसारी और 48 किलो वर्ग में साक्षी कुमारी का चयन राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के पुणे में 14 जनवरी से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी गिरिडीह जिला जुडो संघ के महासचिव उज्जवल सिंह ने दी.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सरायकेला-खरसावां में कई मार्गों पर नो एंट्री
गिरिडीह जिला जूडो संघ के मुख्य संरक्षक अमरजीत सिंह सलूजा, अधिवकता चुन्नू कांत एवं गिरिडीह जिला जूडो संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ विजय सिंह एवं ऋषि सिंह सलूजा ने कोच सहित सभी खिलाड़ी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए. इसे लेकर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने गिरिडीह के सभी निवासियों से यह भी अपील किया कि अभी के समय में खास कर लड़कियों को सेल्फ डिफेंस करना बहुत ही अनिवार्य है. देवेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ जूडो जैसे खेल में भी अपना करियर बना सकते हैं.