- बिरसानगर थाना क्षेत्र में बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से हुई दर्दनाक घटना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत सिद्धो कान्हू के मोड़ पर बुलेट दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों में बुधराम शांडिल्य (28) और गोलू मुंडा (22) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों बुलेट पर सवार होकर देर रात बिरसानगर थाना जा रहे थे, तभी मोड़ पर बुलेट अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े. दोनों को घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां गोलू मुंडा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, बुधराम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ‘मिट जी संस्थान’ ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में रचा इतिहास, 63 छात्रों ने 95% से अधिक अंक हासिल किए
दोनों मृतक दोस्त थे, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए
गोलू मुंडा और बुधराम शांडिल्य बिरसानगर जोन नंबर 2बी के निवासी थे. बुधराम टेल्को में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था, जबकि गोलू उषा मार्टिन में काम करता था. गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.