जमशेदपुर।

बुधवार को आजसू पार्टी द्वारा निर्देशित भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बोडाम प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर 29 सूत्री मांग पत्र के रूप में ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष माणिक चंद्र महतो कर रहे थे, जबकि संचालन सुखुलाल सिंह और धन्यवाद तरनी महतो ने किया.

प्रदर्शन में बतौर अतिथि पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने सबसे पहले बोड़ाम बाजार से जुलूस की शक्ल में बोड़ाम प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया. इससे पूर्व चुवाड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो के ऊपर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया. उसके बाद भगवान बिरसा मुंडा के बेदी पर भी माल्यार्पण किया गया और आजसू पार्टी के संस्थापक अलग राज्य के परिकल्पना करने वाले शहीद निर्मल महतो के ऊपर माल्यार्पण कर बोड़ाम बाजार में एक सभा को संचालित किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए सहिस ने बताया कि शहीद के सपनों का राज्य पूंजीपतियों का राज्य बन चुका है, जिसके वजह से इस राज्य के विकास का पहिया थम सा गया है. बोड़ाम प्रखंड में सहिया दीदी लोगों को नियमित मानदेय भत्ता नहीं मिल रहा है. उनलोगों द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है. बिजली विभाग तो भ्रष्टाचार की चरम सीमा को पार कर चुकी है और उसका ठीकरा गरीब जनता के ऊपर पड़ता है. स्थानीय लोगों को जबरन बिजली के केस बनाकर जेल भेजने का कार्य हो रहा है. ऐसा होने नही देंगे. क्षेत्र के समुचित विकास का पहिया को आगे बढ़ाने के लिए शोषित वंचित समाज बनाने के लिए आजसू पार्टी को मजबूत बनाना होगा, क्योंकि समाजिक विकास की बात सिर्फ आजसू करती है. इस झामुमो के साम्राज्य को विगत समय में आजसू पार्टी ने ध्वस्त किया था, लेकिन झूठ और फरेब के माध्यम से भोली भाली जनमानस को दिग्भ्रमित कर सत्ता पर काबिज हुआ है, लेकिन आजसू के रगों में इतनी ताकत है की भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ फेंक कर ही दम लेंगे.

राज्य में झामुमो और कांग्रेस के नेता बालू लूट और युवाओं को अशिक्षित करने का कार्य कर रहे है : प्रो. मौर्या

सभा में उपस्थित पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी सह केंद्रीय सचिव प्रो रवि शंकर मौर्या ने बताया कि इस राज्य में अबतक के इतिहास में सबसे ज्यादा शोषण युवाओं का हुआ है. स्कूल में शिक्षक नहीं है. शिक्षित बच्चे बेरोजगार हो गए है. घोषणाओं के बाजार में राजा साहेब ने युवाओं के बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा किए थे और आज उन्ही युवाओं को बाहर पलायन होने पर विवश करते है. 5 लाख सलाना नौकरी देने वाले राजा साहेब प्रत्येक वर्ष 15 लाख युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते है और जनता का शोषण करने का काम कर रहे है. क्षेत्र के विधायक के माध्यम से सुव्यवस्थित ढंग से थाना और ब्लॉक में घूसखोरी का कार्य चलता है. बगैर घुस दिए किसी भी कागज पर कलम नही चलता है.

झारखंड प्रदेश वसुलों पर नहीं बल्कि वसूली पर चल रहा है: कन्हैया सिंह

सभा में उपस्थित जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की सूबे के मुख्यमंत्री केवल अवसर की राजनीति करते है और उनके विधायक श्रेय लेने वाले अपने मस्ती में मस्त रहते है उनकी कार्य क्षमता थाना में बिचौलिए का कार्य रह गया है और गरीब आजसू कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में जेल भेजवाने कार्य करते है लेकिन क्षेत्र में जिस तरह के अराजकता विधायक और झामुमो ने फैलाया है. उसमें जनमत संग्रह करने के लिए आजसू के सभी कार्यकर्ताओं को गांव के हर व्यक्ति से मिलना होगा और वर्तमान विधायक के झूठ और लूट का पर्दाफाश करना होगा, क्योंकि स्कूल खोलवाए कोई और श्रेय लेगा मंगल कालिंदी. डिग्री कालेज का स्थापना कराए कोई और श्रेय लेना है मंगल को. सड़क निर्माण की अनुसंशा करे कोई और श्रेय लेगा मंगल, लेकिन स्कूल में शिक्षक नहीं है तो इसका श्रेय कौन लेगा. थानेदार घुस खोरी का अड्डा बना है. तो इसका श्रेय कौन लेगा जमीन की दलाली और बिक्री हो रही है. इसका श्रेय कौन लेगा प्रखंड विकास कार्यालय दलालों का अड्डा बना है. राशन खरीद फरोख्त में धांधली का अड्डा बना है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. इन सभी विषयो को लेकर आजसू पार्टी आपके बीच आया है और आप सभी को तय करना है की इस घूसखोर भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ने का कार्य करेंगे.

कार्यक्रम में ये हुए शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, आदित्य महतो, अप्पू तिवारी, मंगल टुडू, ललन झा, संजय करूआ, रमानाथ महतो, सतीश महतो, मृत्युंजय सिंह, प्रकाश गोप, रामकृष्ण महतो, श्यामकृष्ण महतो, छोटू सहिस, पारुल दे, देवयानी दास, नन्हका किशकू, रूपा सिंह, ललिता महतो, निरंजन महतो, राहुल प्रसाद समेत सैकड़ों महिलाए और युवा मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version