- रात ढाई बजे उठे परिजन तो धू-धू कर जल रही थी बाइक
- पुलिस जुटी जांच में, पीड़ित ने जताई साजिश की आशंका
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के झरनाडीह में बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक जलाए जाने की घटना सामने आई है. झरनाडीह निवासी व चंद्रपुरा थर्मल पावर के सेवानिवृत्त सप्लाई मजदूर अशोक कुमार डे की बाइक (संख्या JH09F/3499) को घर के बाहर खड़ी रहने के दौरान किसी ने आग के हवाले कर दिया. गुरुवार की रात मौसम अच्छा था, इसलिए परिवार के सभी सदस्य जल्दी सो गए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नई तकनीक से खेती कर किसान बढ़ाएं आमदनी – मुखिया सिंगो मुर्मू
रात करीब ढाई बजे पड़ोसियों के शोर मचाने और धुएं के कारण परिवार के लोग नींद से जागे. जब वे बाहर निकले तो बाइक पूरी तरह आग की लपटों में घिरी हुई थी. फौरन आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बाइक जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी. सूचना मिलने पर चंद्रपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.