फतेह लाइव रिपोर्टर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अर्जुनगंज से एक सनसनीखेज खबर आ रही है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के साथ चल रही एंटी डेमो गाड़ी पलट गई, जिससे पांच पुलिसकर्मी समेत 13 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल अस्पताल भेजा गया है। जहां से लोहिया अस्पताल और जीएमसी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। घायलों में पांच पुलिसकर्मी भी बताई जा रहे हैं। इसके अलावा सड़क के किनारे खड़े आने लोगों के भी घायल होने की बात बताई जा रही है।