फ़तेह लाइव. डेस्क,
हिंदू धर्म में शास्त्रों और वास्तु शास्त्र की बहुत मान्यता है. लोग कुछ भी शुभ काम शुरू करने से पहले इसकी मद्दद लेते है ताकि काम शुभ हो. वास्तु शास्त्र के दौरान बहुत ऐसी जानकरी मिलती है जिससे कुछ भी कार्य करने में सही मार्गदर्शन मिलता है. कहा जाता है की हमारे जीवन में हमारा नींद एक अहम हिस्सा है. आज हम सोने के तरीके के बारे में बताएँगे जिससे आपको किसी भी तरह का नुकशान न हो उत्तर दिशा को मृत्यु की दिशा माना जाता है.











यह भी पढ़े : Potka : पोटका के चंदनपुर गांव मे हूल दिवस पर वीर शाहिद सिद्धू कान्हु को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
इस दिशा में सिर करके सोने को अशुभ माना जाता है और ऐसा करने से कई तरह के नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं.साथ ही आयु भी घटती है, बताया जाता है की मृत्यु के बाद इस दिशा में सुलाया जाता है व्यक्ति को न सिर्फ हिंदू धर्म शास्त्र और वास्तु शास्त्र बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोने को गलत बताया गया है.
वास्तु शास्त्र ठाकुर के मुताबिक उत्तर दिशा की ओर सिर करके नहीं सोना चाहिए, इसके साथ ही वह यह भी कहते हैं कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी उत्तर दिशा के सिरहाना करने की मनाही ही, व्यक्ति को बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न होती है. साथ ही घर में दरिद्रता भी होती है ,हानि होती है, कुछ घटित होती रहती है. इंसान को सोना जिंदगी का हम हिस्सा माना जाता है , बिना सोए हुए व्यक्ति जीवित ही नहीं रह सकता है ,व्यक्ति प्रतिदिन सोता है.और ऐसे में सोते समय इंसान को दिशा का ख्याल जरूर रखना चाहिए.